AIMIM Lucknow west Candidate: जानकारी के मुताबिक आसिम वक़ार नामांकन के आखिरी दिन भी अपना पर्चा दाखिल करने नही पहुंचे जिसके कारण एआईएमआईएम के समर्थकों में मायूसी और नाराजगी भी नजर आ रही है.
Trending Photos
अहमर हुसैन रिज़वी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी मैदान में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ कि पश्चिम विधानसभा से ओवैसी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रमुख चेहरे असीम वक़ार को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन के आखिरी वक़्त में आसिम वक़ार के चुनाव लड़ने से इनकार पर ओवैसी ने सीए एनआरसी के विरोध प्रदर्शन से चर्चा में आयी लखनऊ की रहने वाली उज़मा परवीन को लखनऊ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
आसिम वक़ार आखिर वक्त में नामांकन के लिए नहीं पहुंचे
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के प्रमुख चेहरों में शुमार असीम वक़ार को पार्टी ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था. क्योंकि आसिम वक़ार पार्टी का मज़बूती के साथ पक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं लेकिन असीम वक़ार ने चुनाव ना लड़ने का फैसला लेकर सबको हैरत में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi ने सरकार से की दो बड़ी मांगे; सरकारी सुरक्षा लेने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक आसिम वक़ार नामांकन के आखिरी दिन भी अपना पर्चा दाखिल करने नही पहुंचे जिसके कारण एआईएमआईएम के समर्थकों में मायूसी और नाराजगी भी नजर आ रही है हालांकि पार्टी ने आनन-फानन में आसिम वक़ार की जगह पर उज़मा परवीन को उम्मीदवार बना दिया. लेकिन असीम वक़ार ने अपना पर्चा क्यों नहीं दाखिल किया इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं इसको लेकर ना पार्टी और ना ही आसिम वक़ार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है.
झांसी की रानी नाम से जानी जाती है उज़मा परवीन
देश में जब सीए एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे तब लखनऊ के घंटा घर पर अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए उज़मा परवीन का नाम चर्चा में आया था. प्रदर्शन के दौरान उज़मा ने अपने छोटे बच्चे को पीठ पर बांधकर सर्द मौसम में सी ए एनआरसी का विरोध जताया था जिसके कारण उनको लोग झांसी की रानी के नाम से भी जानते हैं. हालांकि उज़मा का कोई पिछला राजनैतिक इतिहास तो नहीं है लेकिन वह समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं. कोरोना काल की लहर में उन्होंने अपनी पीठ पर सैनिटाइजर की मशीन बांध कर सड़कों मोहल्लों मंदिरों मस्जिदों को सैनिटाइज किया था जिसकी वजह से उनको काफी शोहरत हासिल हुई थी.
लखनऊ पश्चिम विधानसभा में इनमे होगी प्रमुख टक्कर
लखनऊ की विधानसभा पश्चिम सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों का हमेशा से दबदबा रहा है. इससे पहले कई बार इस सीट से बीजेपी के स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव अपनी जीत का परचम बुलंद कर चुके हैं लेकिन करोना कि दूसरी लहर में सुरेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी का देहांत हो गया था इसलिए भाजपा ने उसी इलाके के रहने वाले अंजनी श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक रेहान नईम का टिकट काटकर उसी क्षेत्र के नेता अरमान खान को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने शहाना सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी में कायम रजा को उम्मीदवार बनाया है. इन सब दिग्गजों के बीच उज़मा परवीन कितना वोट हासिल कर पाती हैं यह देखने वाली दिलचस्प बात होगी.
Zee Salaam Live TV: