Asaduddin Owaisi Demands from Govt: सरकार ने ओवैसी (Owaisi) को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी देने की बात कही थी. जिसके बाद आज पार्लियामेंट में उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया. अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार के सामने 2 मांगे रखी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: AIMIM चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर हमला होने के बाद सरकार ने उन्हें Z कैटेगरी की सिक्योरिटी देने की बात कही थी. जिसके बाद आज पार्लियामेंट में ओवैसी ने उसे लेने से इंकार कर दिया. अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार के सामने 2 मांगे रखी हैं.
क्या हैं ओवैसी की मांगे
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि वह सरकारी सुरक्षा नहीं लेना चाहते हैं बल्कि इसके अलावा वह बुलेट प्रूफ़ गाड़ी और एक हथियार रखने की परमीशन चाहेंगे. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह गृह मंत्री को चिट्ठी लिख कर बुलेट प्रेफ गाड़ी की मांग करेंगे, साथ ही वह लॉक हथियार रख कर सावधानी बरतेंगे.
आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से दिल्ली लोट रहे थे, इसी दौरान जब उनका काफिला एक टोल प्लाज़ा के करीब पहुंचा तो दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. जान लें जिन 2 लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Poll: योगी के पास कार नहीं लेकिन रखते हैं हथियार; जानिए, उनके सोने के कुंडल का वजन
आज संसद में भी उन्होंने उठाया मुद्दा
आज संसद में असदु्द्दीन ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस दौरान कहा- "मै आपसे गुज़ारिश करूंगा कि हरिद्वार और बाकि जगहों पर मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है उसके आप देखिए. मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि उस पर सज्ञान लीजिए. उन लोगों के खिलाफ UAPA लगाइये". ओवैसी बोले "मैं 1994 से पॉलिटिक्स में हूं. मैं आजाद जिंदगी गुज़ारना चाहता हूं. मुझे घुटन के साथ नहीं रहना है. मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है, कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ बोलना है"
गोली लगती है तो मुझे कुबूल है
ओवैसी ने कहा कि, "अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है. ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए. मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए". उन्होंने कहा कि, "मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी",
देखें वीडियो