धर्मेंद्र यादव ने ट्वीट करके बताया, 'हलका बुखार आने पर परसों COVID-19 टेस्ट करवाया, बदकिस्मती से रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
Trending Photos
इटावा: समाजवादी पार्टी के कौमी सद्र अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई और साबिक एमपी धर्मेंद्र यादव कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. धर्मेंद्र यादव को इटावा जिले में सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है.
हलका बुखार आने पर परसों COVID19 टेस्ट करवाया,दुर्भाग्यवश जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी।रिपोर्ट आते ही मैं
Saifai Medical University मे भर्ती हो गया तथा अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ। यहॉ के डॉक्टर एवम मेडिकल स्टाफ़ बेहतर इलाज कर रहे है।आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा।— Dharmendra Yadav (@MPDharmendraYdv) June 14, 2020
धर्मेंद्र यादव ने ट्वीट करके बताया, 'हलका बुखार आने पर परसों COVID-19 टेस्ट करवाया, बदकिस्मती से रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आते ही मैं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिल हो गया और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. यहां के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बेहतर इलाज कर रहे हैं. आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही सेहतमंद होकर लौटूंगा.'
Zee Salaam Live TV