मिलिए JOE Biden की टीम में शामिल होने वाले 20 भारतवंशियों से, पहली बार हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam830233

मिलिए JOE Biden की टीम में शामिल होने वाले 20 भारतवंशियों से, पहली बार हुआ ऐसा

बाइडेन ने 20 भारतीय मूल की शख्सियतों अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जिनमें से 13 महिलाएं हैं. 20 भारतीय-अमेरिकियों में से 17 को व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं. इसी दिन भारतीय मूल की कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति की शपथ ग्रहण करेंगी. इसके अलावा Joe Biden ने एक ऐसा काम किया है जो अब तक के अमेरिकी राष्ट्रपतियों में कोई नहीं कर पाया. दरअसल उन्होंने अपनी टीम में सबसे ज्यादा भारतीयों को जगह दी है.

यह भी पढ़ें: ट्रम्प के ऐसे फैसले जिनपर हुआ जमकर विवाद, हर दिन बोले 12 झूठ, पढ़ें पूरी खबर​

बाइडेन ने 20 भारतीय मूल की शख्सियतों अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जिनमें से 13 महिलाएं हैं. 20 भारतीय-अमेरिकियों में से 17 को व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें 2 कश्मीरी महिलाएं (आयशा शाह और समीरा फाजली) का नाम भी शामिल है. पहली बार ऐसा होगा जब इतनी बड़ी तादाद में अमेरिकी सरकार में भारतीय-अमेरिकियों की तादाद होगी. 

यह भी पढ़ें: 51 साल की जेनिफर लोपेज ने न्यूड होकर शूट कराया गाना, देखिए HOT SONG

देखिए पूरी लिस्ट
01. नीरा टंडन: डायरेक्टर ऑफ मैनेजमेंट बजट
02. डॉ. विवेक मूर्ति: US सर्जन जनरल
03. माला अडिगा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन की नीति निदेशक.
04. वनिता गुप्ता: एसोसिएट अटॉर्नी जनरल ऑफ जस्टिस
05. सबरीना सिंह: व्हाइट हाउस डिप्टी प्रेस सेक्रेट्री
06. उजरा जेया: अंडर सेक्रेट्री ऑफ स्टेट फॉर सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड जस्टिस.
07. गरिमा वर्मा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल के कार्यालय की डिजिटल निदेशक
08. आयशा शाह: वाइट हाउस डिजिटल रणनीति की 'पार्टनरशिप मैनेजर'.
09. समीरा फाजली: वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक
10. तरुण छाबड़ा: सीनियर डायरेक्टर फॉर टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी.
11. सुमोना गुहा: सीनियर डायरेक्टर फॉर साउथ एशिया.
12. शांति कलाथिल: कोऑर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स.
13. नेहा गुप्ता :एसोसिएट काउंसिल.
14. रीमा शाह: डिप्टी एसोसिएट काउंसिल.
15. भारत राममूर्ति: वाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक डिप्टी डायरेक्टर
16. गौतम राघवन: वाइट हाउस में राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में उप निदेशक
17. विनय रेड्डी: बाइडन के स्पाचराइटिंग डायरेक्टर.
18. वेदांत पटेल: वाइट हाउस के लोअर प्रेस, वह राष्ट्रपति के सहायक प्रेस मंत्री होंगे.
19. सोनिया अग्रवाल: घरेलू पर्यावरण नीति कार्यालय में पर्यावरणीय-नवोन्मेष की वरिष्ठ सलाहकार.
20. विदुर शर्मा: वाइट हाउस कोविड-19 कार्रवाई दल में जांच के लिए नीति सलाहकार नामित.

यह भी पढ़ें: 8 माह के बेटे को बीच सड़क में कुल्हाड़ी से काटकर बोली मां- यह बकरा था, जिसका था उसने ले लिया

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news