अमेरिकी फौज के आखिरी विमान ने सोमवार को काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके साथ ही अमेरिका की अफगानिस्तान में 20 साल की सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: तालिबान के ज़रिए विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से निकलने की डेड लाइन दी थी लेकिन अमेरिका ने वक्त से पहले ही अफगानिस्तान को छोड़ दिया. अमेरिकी फौज के आखिरी विमान ने सोमवार को काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके साथ ही अमेरिका की अफगानिस्तान में 20 साल की सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है. अमेरिका से पहले ब्रिटेन ने अपने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.
अपने सैनिकों की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की मौजूदगी खत्म हो गई है. पिछले 17 दिनों में हमारे फौजियों ने अमेरिकी तारीख में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. 1,20,000 से ज्यादा अमेरिकी शहरी हमारे सहयोगियों के नागरिकों और अमेरिका के अफगान सहयोगियों को अफगानिस्तान से निकाला गया है.
The past 17 days have seen our troops execute the largest airlift in US history, evacuating over 120,000 US citizens, citizens of our allies, and Afghan allies of the United States: President Joe Biden
— ANI (@ANI) August 30, 2021
बाइडेन ने आगे कहा कि कल दोपहर, मैं अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के अपने फैसले पर संबोधित करूंगा. योजना के मुताबिक हमारे एयरलिफ्ट मिशन को खत्म करने के लिए जमीन पर मौजूद संयुक्त प्रमुखों और हमारे सभी कमांडरों की सर्वसम्मत सिफारिश थी.
Tomorrow afternoon, I will address the people on my decision not to extend our presence in Afghanistan beyond 8/31. It was the unanimous recommendation of the Joint Chiefs and of all of our commanders on the ground to end our airlift mission as planned: US President Joe Biden pic.twitter.com/2nwY4qUAaz
— ANI (@ANI) August 30, 2021
ZEE SALAAM LIVE TV