Twang Clash: तवांग मामले में अमेरिका का बयान, बोले- हम हैं बेहद खुश..
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1484736

Twang Clash: तवांग मामले में अमेरिका का बयान, बोले- हम हैं बेहद खुश..

Twang Clash: तवांग मामले को लेकर दोनों देशों (भारत-चीन) के बीच अभी सब कुछ नॉर्मल दिख रहा है. लेकिन इस बीच अमेरिका का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह एक बात से काफी खुश हैं.

Twang Clash: तवांग मामले में अमेरिका का बयान, बोले- हम हैं बेहद खुश..

Twang Clash: अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सैनिकों में झड़प के बाद एक बार  फिर बॉर्डर पर माहौल गर्म है. अब इस मामले में अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार अमेरिका इस बात से खुश है कि भारत और चीन इस झड़प के बाद जल्द पीछे हट गए. मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस की मीडिया सचिन जीन-पियरे ने कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच तनाव के हालात को देख रहा है.

अमेरिका ने तवांग मामले में क्या कहा?

अमेरिका ने कहा है कि हम हालात पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं. हम दोनों देशों को आपस में बातचीत के लिए प्रेरित करते हैं. सीमाओं को लेकर जो भी विवाद है उसे बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें ये घटना 9 दिसंबर के दिन पेश आई थी. इस झड़प में दोनों देशों के सैनिकों को चोटे आई थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झड़प में घायल हुए चीनी सैनिको की तादाद भारतीय सैनिको से कहीं ज्यादा थी.

रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री 13 दिसंबर को कहा था कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि तवांग में हुई झड़प में कोई भी सैनिक मारा नहीं गया है और ना ही कोई गंभीर तौर से घायल है. मैं सदन को यकीन दिलाना चाहता हूं कि हमारी सेना क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा कर सकती है. हमारी फौज किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए तैयार है. मुझे इस बात का यकीन है कि सदन इस बात का समर्थन करेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर राइफल्स, जाट रेजिमेंट और सिख लाइट इन्फैंट्री सहित तीन अलग-अलग बटालियन के सैनिक वहां मौजूद थे. इस झड़प में सैनिको को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं लड़ाई के दौरान चीन के फौजियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों को इस बात की पहले से ही भनक लग गई थी कि चीन तवांग की ओर बढ़ रहा है.

Zee Salaam Live TV

Trending news