डेल्टा+ के कहर के बीच PM मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वैक्सीनेशन प्रोग्राम और कोरोना की तीसरी लहर पर भी चर्चा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam929152

डेल्टा+ के कहर के बीच PM मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वैक्सीनेशन प्रोग्राम और कोरोना की तीसरी लहर पर भी चर्चा

PM Modi high level meeting: बैठक के दौरान कोरोना के नए इंफेक्शन डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) के बारे में भी चर्चा की गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना के दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के साथ ही देश के कोने कोने में वैक्सीनेशन (Vaccination) मुहिम की रफ्तार में इज़ाफ़ा हो गया है. इसी दौरान आज यानी 26 जून की शाम को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों के साथ कोरोना और वैक्सीनेशन की मौजूदा सूरते हाल को लेकर बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 वैक्सीनेशन मुहिम में तेज़ी और तीसरी लहर पर चर्चा की. जराए के मुताबिक, इस बैठक में PMO के अधिकारी और हेल्थ सेक्रेटरी भी इस बैठक में मौजूद रहें.

रिपोर्ट के मुताबिक,  इस बैठक के दौरान कोरोना के नए इंफेक्शन डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) के बारे में भी चर्चा की गई. बैठक में इस खतरनाक वेरिएंट से निपटने के लिए किए गए उपायों पर बातचीत हुई. इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन की पैदावार पर भी बातचीत की गई.

ये भी पढ़ें: 'मुझे सुनाई नहीं दिया...' शराबबंदी के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का हैरान करने वाला जवाब, देखिए VIDEO

पिछले 24 घंटों में कितने लोगों ने लगवाई वैक्सीन
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मुल्क भर में पिछले 24 घंटों में 61,19,169 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, जबकि अब तक 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. मिनिस्ट्री के मुताबिक भारत में 25,98,34,772 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,52,11,154 लोगों कोरोना के टीके की दोनो डोज दी जा चुकी हैं.

16 जनवरी को वैक्सीनेशन मुहिम का हुआ था आग़ाज़
गौरतलब है कि मुल्क में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन मुहिम का आग़ाज़ किया गया था. पहले मरहले में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया. जिसके बाद दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni के इस फोटो पर मचा बवाल, जमकर हो रही ट्रोलिंग, जानिए पूरा मामला

कोरोना की ताज़ा सूरतेहाल
हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 48,698 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल भारत में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,01,83,143 पहुंच गई है. इसके अलावा 1,183 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,94,493 पहुंच गई है. 

इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 25 जून देश में 40,18,11,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 17,45,809 सैंपल कल यानी शुक्रवार को टेस्ट किए गए हैं. 

Zee  Salaam Live TV:

Trending news