'मुझे सुनाई नहीं दिया...' शराबबंदी के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का हैरान करने वाला जवाब, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam929066

'मुझे सुनाई नहीं दिया...' शराबबंदी के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का हैरान करने वाला जवाब, देखिए VIDEO

अमरजीत भगत के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. 

अमरजीत भगत,संस्कृति मंत्री, छत्तीसगढ़

रायपुर: कांग्रेस ने हुकूमत में आने से पहले दावा किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में उनकी हुकूमत आई तो शराब पर पाबंदी लगाई जाएगी, लेकिन अब उसी कांग्रेस के रुख में बदलाव आया है. शराबबंदी (Liquor Ban) का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार और उनके मंत्री को शराबबंदी से जुड़ा सवाल अब सुनाई नहीं दे रहा है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) से सवाल गया पूछा कि आप संस्कृति मंत्री हैं और शराब पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है, इससे संस्कृति में खराब असर पड़ रहा है तो उन्होंने मुस्कुराते कहा कि मुझे सुनाई नहीं देता है. पत्रकार ने फिर सवाल दोहराया, तब भी मंत्री जी यही कह कर निकल गए कि मुझे सुनाई नहीं दे रहा है. 

'मुझे सुनाई नहीं दे रहा है आप क्या बोले.'
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव जिले के दौरे पर आए हुए थे और डोंगरगढ़ में चल रहे एक प्रोग्राम में उन्होंने शिरकत की. प्रोग्राम खत्म होने के बाद मीडिया के रूबरू हुए. इसी दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि शराबबंदी पर सवाल किया तो सीधे-सीधे मंत्री जी ने सुनाई ना देने की बात कही. जब सवाल दोहराया गया, तब भी उन्होंने यही कहा कि 'मुझे सुनाई ही नहीं दिया आप क्या बोले.'

सोशल मीडिया पर वायल रहा है वीडियो
मंत्री अमरजीत भगत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है. बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

रमन सिंह ने की तंकीद
अमरजीत भगत के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा!,कांग्रेस को चुनाव से पहले से सब सुनाई देता था और सब दिखाई देता था. अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है. इसलिए जनता कह रही है - वक्त है पछताव का!'

कांग्रेस का जवाबी रद्देअमल
बीजेपी की शदीद तंकीद के बाद कांग्रेस ने अपने वज़ीर का बचाव किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रमेश वर्लियानी ने कहा है कि, '15 सालों तक रियासत में शराब की नदी बहाने वाली बीजेपी को इस मसले पर कुछ भी बोलने का हक नहीं है. हुकूमत शराबबंदी की ओर आगे बढ़ रही है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news