सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इस फोटो ने लोगों को हैरान कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हालिया दिनों सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक फोटो पर बवाल मचा हुआ है. यूज़र्स महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को जम कर ट्रोल कर रहे हैं. इस फोटो को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस फोटो पर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है, आइए जानने की कोशिश करते हैं.
इस फोटो में क्या खास है?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो मे धोनी लकड़ी के प्लैंक के पास खड़े हैं. जिसपर लिखा है, Plant Tree Save Forests. वहीं इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अपने विचारों का बीज बो रहे हैं थाला.' बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये फोटो हिमाचल के मीना बाग होम का है.
फोटो देख कर हैरान हैं यूज़र्स
सोशल मीडिया पर धोनी के इस फोटो ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोग सोच रहे हैं कि एक तरफ तो इस फोटो पर लिखा है, कि पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ. वहीं दूसरी तरफ ये मैसेज भी लकड़ी के टुकड़े पर लिखा है और साथ ही धोनी जिस जगह खड़े हैं वो पूरी जगह भी लकड़ी से ही बनाई गई है.
सोशल मीडिया पर तेज़ी हो रहा वायरल
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग महेंद्र सिंह धोनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही लोग इस फोटो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और मजेदार जोक्स और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया एक यूज़र तो यहां तक लिख दिया कि जैसे कोई सिगरेट कंपनी कैंसर अस्पताल खोल ले. एक ने लिखा, 'ये मैसेज भी लकड़ी के टुकड़े पर लिखा है. दूसरे ने लिखा, भइया लकड़ी का घर क्यों बना रहे हो फिर.
The quote is written on a wood & they say " Plant Trees , Save Forest "Like a cigarette company built a cancer hospital. https://t.co/jtR1ZygW4x
— গোপাল নাথ (@Gopalnath97) June 25, 2021
Zee Salaam Live TV: