गृहमंत्री अमित शाह ने अब हरियाणा में दिखाया मुसलमानों का डर; कहा, "न करें ये गलती"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2338887

गृहमंत्री अमित शाह ने अब हरियाणा में दिखाया मुसलमानों का डर; कहा, "न करें ये गलती"

Muslim Reservation: अमित शाह ने कहा है कि अगर कांग्रेस हरियाणा में आती है तो वह मुस्लिम रिजर्वेशन देगी. उन्होंने कहा कि हम राज्य में मुस्लिम रिजर्वेशन नहीं होने देंगे. हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं. 

गृहमंत्री अमित शाह ने अब हरियाणा में दिखाया मुसलमानों का डर; कहा, "न करें ये गलती"

Muslim Reservation: लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमान राजनीति के केंद्र में थे. भाजपा के नेता जनता को मुसलमानों को आरक्षण देने का डर दिखा रहे थे. यह कवायद अभी भी जारी है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भी जनता को मुस्लिमों का डर दिखाया जा रहा है. आम जनता से कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मुसलमानों को रिजर्वेशन दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ में कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्गों से रिजर्वेशन छीनकर मुसलमानों को दे दिया है अगर वो हरियाणा में सत्ता में आती है तो यहां भी ऐसा ही करेगी.

कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही पिछड़े वर्गों के खिलाफ रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि "1957 में ओबीसी आरक्षण के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे सालों तक लागू नहीं किया. 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया. 1990 में जब इसे पेश किया गया तो राजीव गांधी ने दो घंटे 43 मिनट का भाषण देकर ओबीसी रिजर्वेशन की मुखालफत की."

ओबीसी को आरक्षण
अमित शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने ही पूरे देश को बताया कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़ों की सरकार है. अमित शाह ने कहा, "भाजपा ने देश को पहला सशक्त पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री देने का काम किया है. केंद्र में 71 में से 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं." गृह मंत्री ने ओबीसी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के कामों को गिनाया और कहा कि उन्होंने दीगर शैक्षणिक संस्थानों में उनके लिए आरक्षण सुनिश्चित किया.

मुस्लिम रिजर्वेशन
अमित शाह ने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम रिजर्वेशन नहीं होने देंगे." उन्होंने कांग्रेस नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा, "मैं एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आएं." हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं. भाजपा यहां अकेले चुनाव लड़ने वाली है. उसकी नजर पिछड़े वर्ग को लुभाने पर है, जिनकी राज्य में 27 फीसदी हिस्सेदारी है. तीन हफ्ते से भी कम वक्त में अमित शाह का यह दूसरा हरियाणा दौरा है. इससे पहले गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने किया.

Trending news