दर्जनभर फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह टूट गए थे. जिसके बाद उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर के लिए ऑफर मिला. हालांकि इस फिल्म को खुद अमिताभ बच्चन ने करने से इनकार कर दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 79 वर्ष के हो चुके हैं. 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश में जन्में अमिताभ ने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने में काफी लंबा अरसा लगा. अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तान फिल्म से शुरुआत की थी जो सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इतना ही नहीं इसके बाद आईं उनकी 12 अन्य फिल्में भी बुरी तरह नाकाम साबित हुई हैं.
फिल्म ज़ंजीर ने बदली किस्मत
दर्जनभर फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन बुरी तरह टूट गए थे. जिसके बाद उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर के लिए ऑफर मिला. हालांकि इस फिल्म को खुद अमिताभ बच्चन ने करने से इनकार कर दिया था. फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने एक इंटरर्व्यू के दौरान बताया कि ज़ंजीर फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ काफी नर्वस रहते थे. शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे.
डायरेक्टर ने आगे कहा कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जी तोड़ मेहनत कर अपनी 100 फीसद दिया और यही वजह रही कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं. अब अगर जब भी बॉलीवुड का इतिहास लिखा जायगा तो उनके एक दौर को निकाल देने पर वो तारीख बहुत कमजोर पड़ जाएगी.
फिल्म ज़ंजीर में अमितभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम विजय (Vijay) रखा गया था. जिसके बाद लगभग 20-22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम विजय रखा गया. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर उनका नाम फिल्मों में बार-बार विजय क्यों रखा जाता रहा. दरअसल अमिताभ बच्चन पर न जाने कितनी किताबें लिखी जा चुकी हैं. जानीमानी लेखिका भावना सौमाया ने एक बार बताया था कि मैंने एक बार यही बात जावेद अख्तर से पूछी तो उन्होंने कहा था कि वो हर चीज पर विजय पाते थे, शायद इसलिए ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम विजय रहा.
ZEE SALAAM LIVE TV