Amritpal Singh के पिता का बयान, बोले- इस लिए है गिरफ्तारी का प्रेशर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1616507

Amritpal Singh के पिता का बयान, बोले- इस लिए है गिरफ्तारी का प्रेशर

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह शनिवार शाम से ही काफी सुर्खियों में है. दरअसल पुलिस ने अमृत पर एक्शन लेते हुए संगठन के 78 मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद से अमृतपाल सिंह की कुछ जानकारी नहीं है.

Amritpal Singh के पिता का बयान, बोले- इस लिए है गिरफ्तारी का प्रेशर

Amritpal Singh News: पुलिस के अमृतपाल सिंह पर एक्शन के बाद उनके पिता तारसेम सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि परिवार को अमृतपाल सिंह के ठिकाने के बारे में नहीं पता है. तारसेम ने दावा किया पंजाब पुलिसने उनके घर में तीन-चार घंटे सर्च किया. लेकिन उन्हें कोई गैर कानूनी सामान नहीं मिला है. आपको जानकारी के लिए बता दें पंजाब सरकार ने शनिवार को खालिस्तान हिमायती अमृपाल सिंह के खिलाफ एक्शन लिया था. पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 मेंबर्स को गिरफ्त में लिया था.

क्या बोले अमृतपाल सिंह के पिता?

अमृतपाल सिंह के पिता ने कि हमें "उसके बारे में सही जानकारी नहीं है. पुलिस ने हमारे घर पर तीन-चार घंटे तक तलाशी ली. उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला... पुलिस को उसे सुबह घर से निकलते ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था." तारसेम ने रिपोटर्स को बताया कि पुलिस परिवार से कह रही है कि अमृतपाल सिंह को कहो कि वह पुलिस को सरेंडर कर दे.

पुलिस का एक्शन अनुचित

अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि पुलिस का एक्शन अनुचित है, उनका बेटा यूथ को नशा छुड़वा रहा है. पुलिस क्यों उन अपराधियों के खिलाफ क्यों एक्शन लेती हैं जो ड्रग्स के मामलों में होते है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार  तारसेम ने कहा कि- "हम चिंतित हैं कि उसे कुछ हो सकता है," अमृतपाल सिंह के पिता कहते हैं- पुलिस अमृतपाल के पीछे पड़ी है लेकिन ड्रग तस्करों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है। अमृतपाल कुछ महीने पहले ही पंजाब आया था। उसके आने से पहले वे अपराध के बारे में क्या कर रहे थे?”

बोले इस कारण गिरफ्तारी का प्रेशर

रिपोर्ट्स के अनुसार अमृत के पिता ने कहा- "अमृतपाल ड्रग्स के खिलाफ काम कर रहा है. यही वजह है कि उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव है. अमृतपाल के खिलाफ यह कार्रवाई अनुचित है. हर घर में ड्रग्स होती हैं, लेकिन इस मुद्दे पर किसी का ध्यान नहीं है. अगर कोई ड्रग के खतरे को खत्म करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे रोका जा रहा है"

Trending news