Arif Aqueel Death: कांग्रेस के सीनियर नेता और 6 बार विधायक रह चुके आरिफ अकील का इंतेकाल हो गया है. उन्होंने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. पूरी खबर पढ़ें
Trending Photos
Arif Aqueel Death: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता आरिफ अकील की सोमवार को 72 साल की उम्र में मौत हो गई. वह लंबी बीमारी की वजह से भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी है.
अपने लंबे राजनीतिक जीवन में छह बार भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए अकील के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. वे 1990 में पहली बार निर्दलीय विधायक के तौर पर जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए.
आरिफ अकील 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में भोपाल उत्तर सीट से जीत हासिल कर चुके थे. हालांकि, वे 1993 में जनता दल समर्थित उम्मीदवार के तौर पर भोपाल उत्तर से चुनाव हार गए.
वह पार्टी का एक प्रमुख मुस्लिम चेहरा थे और दिग्विजय सिंह (1996-2003) और कमल नाथ (2018-2020) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकारों में कैबिनेट मंत्री थे. सिंह और नाथ दोनों ने अकील के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके आरिफ अकील को श्राद्धांजलि अर्पित की है. पार्टी ने लिखा,"कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक आरिफ अकील जी के निधन का दुःखद समाचार है. कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है. भावपूर्ण श्रद्धांजली”
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इंतेकाल सुबह हुआ है. जनाज़े की नमाज शाम 3:30 बदे भोपाल, बालविहार में अदा की जाएगी और उन्हें बड़े बाग़ कब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक किया जाएगा.