हालांकि इससे पहले राणे ने एक बयान में कहा था कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इस मामले में उनके खिलाफ नासिक में FIR दर्ज की गई है. अब खबर मिल रही है कि नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है.
"मैं कोई आम आदमी नहीं केंद्रीय मंत्री हूं"
हालांकि इससे पहले राणे ने एक बयान में कहा था कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ आदेश निकालने वाले वो कोई राष्ट्रपति हैं क्या? केंद्रीय मंत्री हूं. राणे ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरी बदनामी हुई है उलटा मैं केस दर्ज करवाऊंगा.
क्यों मच रहा है बवाल?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को खिताब करते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुये हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, "यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता."
शिवसेना सांसद ने लिखा PM मोदी को खत
इसके अलावा शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्री नारायण राणे को हटाने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने खत में लिखा है कि नारायण राणे के ज़रिए इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है और अगर कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसे पद पर बने रहने का हक नहीं है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाए चिकन चोर के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री राणे (Narayan Rane) के इस बयान की शिवसेना (Shiv Sena) ने सख्त मजम्मत की है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दहाई पहले चेंबूर में राणे पॉल्ट्री की दूकान चलाते थे.
ZEE SALAAM LIVE TV