Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam820273

मोहन भागवत के बयान पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- क्यों बांट रहे सर्टिफिकेट?

औवैसी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह मानना तर्कसंगत है कि यह मानना तर्क संगत है कि ज्यादातर हिंदुस्तानी देशभक्त हैं. भले ही वो किसी को भी मानते हों

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मोहन भागवत के देशभक्ति वाले बयान पर नाराज़गी का इज़हार किया है और एक के बाद  एक सवाल पूछे हैं. 

"CM अमरिंदर सिंह का कत्ल करने वाले को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये", मोहाली में लगे पोस्टर

ओवैसी ने कहा है कि भागवत से उनके बयान सवाल पूछा कि मोहन भागवत महात्मा गांधी जे की कातिल गोडसे के बारे में क्या कहेंगे? नेली कत्लेआम, 1984 के सिख मुखालिफ दंगे और 2020 के गुजरात कत्लेआम के ज़िम्मेदार लोगों पर क्या कहेंगे? औवैसी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह मानना तर्कसंगत है कि यह मानना तर्क संगत है कि ज्यादातर हिंदुस्तानी देशभक्त हैं. भले ही वो किसी को भी मानते हों. 

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि RSS चीफ मोहन भागवत ने जुमा के रोज़ कहा था कि अगर कोई हिंदू है तो देशभक्त होगा और यह उसका बुनियादी किरदार फितरत होगी, कभी-कभी आपको उनकी देशभक्ति को जागरुक करना पड़ सकता है. लेकिन वो (हिंदू) कभी भी भारत मुखालिफ नहीं हो सकते.

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news