असदुद्दीन ओवैसी ने रामपुर और आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी को मिली हार पर तंज कसा है और मुसलमानों से अपील की है. आपको बता दें उप लोक सभा चुनाव में रामपुर से आसिम रजा और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव ने हार का मजा चखा है.
Trending Photos
नई दल्ली: रामपुर और आजमगढ़ के चुनाव में आम समाजवादी पार्टी नेताओं को करारी हार का समाना करना पड़ा है. आपको बता दें रामपुर लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी लीडर आसिम रजा खड़े थे वहीं आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में थे. दोनों नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. रामपुर में आसिम रजा को 42,192 वोटों से हार का सामना करना पड़ा वहीं धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से. चुनावी नतीजों के बाद अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि उन्हें खुद की सियासी पहचान बनानी चाहिए.
ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे आने के बाद साफ जाहिर हो जाता है कि समाजवादी पार्टी में बीजेपी को हराने की ना तो काबिलियत है और ना ही कुव्वत है. उन्होंने लिखा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह अपना वोट इन सियासी पार्टिों पर जाया ना करें और खुद की सियासी पहचान बनाएं और खुद अपने मुकद्दर का फैसला करें.
रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फ़ैसले ख़ुद करे।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 26, 2022
रामपुर चुनाव का रिजल्ट सामने आने के बाद कहा है कि आजम खान की प्रक्रिया आई. वह इस रिजल्ट से नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए हैं और सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा आज लोकतंत्र की हार हुई है और ठोकतंत्र की जीत हुई है.