Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी ने 6 -8 जुलाई के बीच तीन बड़ी मीटिंग्स बुलाई हैं, जोकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होंगी.
Trending Photos
BJP Meet in Guwahati: लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी 2024 के लोकसभा इलेक्शन का खाका तैयार करने के लिये गुरुवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों, बंगाल और झारखंड के पार्टी अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ एक अहम मीटिंग कर रही है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुवाहाटी में बीजेपी की बैठक हो रही है, जिसे बीजेपी आलाकमान ने ईस्ट रीजन की मीटिंग का नाम दिया है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी ने 6 -8 जुलाई के बीच तीन बड़ी बैठकें बुलाई हैं. ये बैठकें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होंगी.
लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों पर चर्चा
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष की अगुवाई में होने वाली इस अहम मीटिंग में पार्टी द्वारा तय किए गए ईस्ट रीजन के सभी 12 स्टेट बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महासचिव और राज्य प्रभारियों समेत कई सीनियर लीडर शामिल हो रहे हैं. मीटिंग में इन संबंधित राज्यों के बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी की मीटिंग में 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों के मद्देनजर चर्चा का दौर जारी है.
6 -8 जुलाई के बीच बीजेपी की तीन मीटिंग्स
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर माइक्रो स्तर तक जाकर मैनेजमेंट करने के लिए बीजेपी ने एक मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत पार्टी ने पहली बार पार्टी के कामकाज को आसान बनाने के लिए देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को तीन सेक्टरों में बांट दिया है. पार्टी ने इन सेक्टरों को - ईस्ट रीजन, नार्थ रीजन और साउथ रीजन का नाम दिया है. ईस्ट रीजन में शामिल राज्यों की मीटिंग गुवाहाटी में हो रही है. नॉर्थ रीजन में शामिल राज्यों की मीटिंग 7 जुलाई को दिल्ली में होगी जबकि, साउथ रीजन में शामिल राज्यों की अहम मीटिंग 8 जुलाई को हैदराबाद में होना है.
Watch Live TV