बड़ा हादसा! राजस्थान के बाड़मेर में सड़क दुर्घटना, 8 बारातियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1210773

बड़ा हादसा! राजस्थान के बाड़मेर में सड़क दुर्घटना, 8 बारातियों की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में बारातियों से भरी एक कार ट्राक से जा टकराई. हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. 

Badmer Road Accident

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारातियों की एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में शिकार हुए लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं. ये सभी लोग एक कार पर सवार होकर बारात में जा रहे थे.

यह हादसा बाड़मेर गुड़ामालानी थाने के बाटा फांटे के पास हुआ. बाराती जालोर के सेडिया से बाड़मेर जिले के कांधी की ढ़ाणी गुड़ामालानी जा रहे थे. कार में 9 लोग सवार थे. जब कार ट्रक से टकराई तो बुरी तरह चकनाचूर हो गई. ट्रक भी आगे चल कर पलट गया. हादसे में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई. कड़ी मशक्त के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला जा सका. इसके बाद हदासे की जानकारी पुलिस को दी गई. 

जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं उनमें पूनमाराम, पुकाश, मनीष, प्रिंस, भागीरथराम और 6 लोग शामिल हैं. हादसे में दो बच्चों की जान गई है. हादसे में दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए जिनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद बारात और शादी की खुशी मातम में तबदील हो गई. 

यह भी पढ़ें: RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के थाने में FIR दर्ज

15 मई को हुए कई हादसे

इससे पहले 15 मई को राजस्थान के पांच जिलों में सड़क हदसे हुए थे जिनमें 19 लोगों के मारे जाने की खबर थी. हादसे में कम से कम 2 दर्जन लोग घायल हुए थे. अलवर में एक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग, राजसमंद और अजमेर में 6 लोग, सिरही में 6 लोग और नागौर में 3 लोगों की मौत हुई थी. 

इससे पहले 10 मई को राजस्थान के बारां जिले में एक सड़क हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोत जताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि "बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु दुखद है."

Video:

Trending news