Trending Photos
नई दिल्ली: पुणे के एक प्रोग्राम में शरजील उस्मानी के ज़रिए दिए गए बयान पर बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस समेंत कई अन्य लीडरों ने इसकी सख्त निंदी की है. देवेंद्र फणनवीस के बाद अब शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कानून भी और डंडा और भी है.
यह भी पढ़ें: IIT का यह हेलीकॉप्टर चीनी सेना को देगा मुहंतोड़ जवाब, जानें खासियत
क्या कहा था शरजील उस्मानी ने
शरजील उस्मानी (Sharjeel Usmani) ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था,'हिन्दुस्तान में हिंदू समाज सड़ चुका है. जुनैद को चलती ट्रेन में मारते हैं, कोई बचाने नहीं आता है. ये जो लोग लिंचिंग करते हैं, कत्ल करते हैं. वे कत्ल करने के बाद अपने घर जाते होंगे तो क्या करते होंगे अपने साथ. कोई नए तरीके से हाथ धोते होंगे, कुछ दवा मिलाकर नहाते होंगे. क्या करते हैं ये लोग कि वापस आकर हमारे बीच खाना खाते हैं. उठते-बैठते हैं, फिल्म देखते हैं. अगले दिन फिर किसी को पकड़ते हैं, फिर कत्ल करते हैं और समान्य लाइफ जीते हैं. अपने घर में मोहब्बत भी कर रहे हैं, अपने बाप का पैर भी छू रहे हैं, मंदिर में पूजा भी कर रहे हैं, फिर बाहर आकर यही करते हैं. लिंचिंग को आम बना दिया है.'
यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल को कमरे से बाहर घसीटकर लाया टीचर और पटक-पटक कर मारा, देखिए VIDEO
पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस सरकार से की यह मांग
बीजेपी के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उस्मानी के विवादित बयान पर कहा कि एक व्यक्ति महाराष्ट्र में आता है, हमारी भावनाओं का अपमान करता है, और बिना किसी कानूनी कार्रवाई का सामना किए अपने गृह राज्य लौट जाता है. अगर राज्य सरकार उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने में असफल रहती है, तो हम मान लेंगे कि सरकार उसके साथ है. वहीं फडणवीस ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शर्जील उस्मानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की.
यह भी पढ़ें: बुज़ुर्ग-विकलांग महिला का आरोप, बेटी को ढूंढने के नाम गाड़ी में डीजल भरवाती है पुलिस
संजय राउत ने दिया यह जवाब
शरजील उस्मानी पर कार्रवाई को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार अपना काम कर रही है. जहां भी हिन्दुओं का या किसी भी समाज का अपमान होगा तो इसके लिए कानून भी है और डंडा भी है. संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में कानून का भी राज है और शिवसेना का भी. देवेंद्र फडणवीस को यह पता चलेगा कि क्या एक्शन लिया है. चाहे कोई एक्ट्रेस हो या कोई टीवी एंकर जिसने भी महाराष्ट्र और समाज के खिलाफ जहर उगला उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है. महाराष्ट्र में आकर हिंदुओं के खिलाफ, महाराष्ट्र के खिलाफ या किसी समाज विशेष के खिलाफ कोई जहर उगलता है तो इसका जवाब देने के लिए हम लोग हैं, कोई चिंता न करे.
ZEE SALAAM LIVE TV