गर्माता जा रहा है बाबर मर्डर मामला, थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1137442

गर्माता जा रहा है बाबर मर्डर मामला, थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक का परिवार और पड़ोसी परिवार रिश्तेदार हैं. उनका जल निकासी पर विवाद था और उन्हें शांति से रहने को कहा गया था.’’

फाइल फोटो

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में मुस्लिम शख्स की पिटाई का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में रामकोला थाने के प्रभारी डीके सिंह को सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

बताया जाता है कि 20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर आली की उनके पड़ोसियों ने इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में BJP का प्रचार किया था. बाबर को पिटाई के बाद लखनऊ ले जाया गया लेकिन 25 मार्च को उनकी मौत हो गई. 

दफनाने से इनकार
रविवार को जब बाबार का शव गांव पहुंचा तो परिवार वालों ने उन्हें दफनाने से इंकार कर दिया. परिवार वालों की मांग है कि मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाए. हालांकि बाद में बाबर को दफना दिया गया. बाबर के भाई का कहना है कि "पूरा मोहल्ला पिछले चार महीने से भाई को धमकी दे रहा था क्योंकि वह BJP के लिए प्रचार कर रहा थे और वे उस पर साइकिल (समाजवादी पार्टी) के लिए वोट करने का दबाव बना रहे थे."

सिक्योरिटी नहीं दी गई
आलम के मुताबिक "बाबर ने मोहल्ले वालों की बात मानने से इंकार कर दिया और कहा कि किसको वोट देना है, यह तय करना उनका अधिकार है." बताया जाता है कि बाबर पुलिस और अधिकारियों से संपर्क में था, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक का परिवार और पड़ोसी परिवार रिश्तेदार हैं. उनका जल निकासी पर विवाद था और उन्हें शांति से रहने को कहा गया था.’’

दो लोग गिरफ्तार
अब तक कारर्वाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है दो की तलाश जारी है. अधिकारी के मुताबिक "पीड़िता की पत्नी फातिमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने अजीमुल्ला, आरिफ, सलमा और ताहिद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है."

क्या था मामला?
गौरतलब है कि 20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर आली की उनके पड़ोसियों ने इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में BJP का प्रचार किया था. बाबर को पिटाई के बाद लखनऊ ले जाया गया लेकिन 25 मार्च को उनकी मौत हो गई. इलाके के BJP नेता ने कहा है कि आरोपयों को बख्शा नहीं जाएगा. 

Trending news