आठ बार की राष्ट्रीय चैम्पियन भवानी देवी (Bhavani Devi) ने नादिया पर शुरुआत से ही इस मैच में दबदबा बनाए रखा और मैच का पहला राउंड आसानी से 8-0 से जीत लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक का यूं तो आज चौथा दिन है लेकिन प्रतियागिता के हिसाब से तीसरा दिन है. आज भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी (Bhavani Devi) ने हारकर भी इतिहास रच दिया. दरअसल भवानी देवी (Bhavani Devi) भारत की तरफ से ओलंपिक (Olympics) में हिस्सा लेने वाली पहली तलवारबाज हैं साथ ही टेबल ऑफ 64 के मैच में ट्यूनिशिया के खिलाफ जीत दर्ज करके वे भारत के लिए ओलंपिक में तलवारबाजी का मुकाबला जीतने वाली पहली एथलीट भी बन गई हैं.
आठ बार की राष्ट्रीय चैम्पियन भवानी देवी ने नादिया पर शुरुआत से ही इस मैच में दबदबा बनाए रखा और मैच का पहला राउंड आसानी से 8-0 से जीत लिया. दूसरे राउंड में भी भवानी ने ट्यूनीशिया की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 7-3 के अंतर से ये राउंड और मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने सिर्फ छह मिनट में ही ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
अब अगले दौर, टेबल ऑफ 32 में उनका मुकाबला फ़्रांस की मैनॉन ब्रूनेट से हुआ.जिसने भवानी को 15-7 से हरा दिया. हालांकि 27 वर्षीय इस भारतीय महिला तलवारबाज ने हारकर भी हर किसी का दिल जीता और इतिहास रच दिया है.
बता दें कि भवानी देवी ने कॉमनवेल्थ खेलों में ब्रॉन्ज मेडल के साथ शुरुआत की थी. फिर इंटरनैशनल ओपन, कैडेट एशियन चैम्पियनशिप, अंडर-23 एशियन चैम्पियनशिप समेत कई टूर्नमेंट्स में भवानी ने मेडल्स अपने नाम किए. वह अंडर-23 में एशियन जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV