असम और बंगाल में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. दोनों राज्यों में विधान साभ चुनाव को लेकर वोटर्स में काफी जोश और उत्साह देखा जा रहा है.
Trending Photos
कोलकाता: इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में पहले चरण की वोटिंग में दोपहर तीन बजे तक 55.27% और असम में 47.10% फीसदी वोटिंग हो चुकी हैं.
असम और बंगाल में आज पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर ने पीएम मोदी पर की थी कमेंट, अब मांगी माफी, कही ये बात
इसी वोटिंग के दौरान बंगाल (Bengal Election 2021) में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप और प्रत्यारोप कि सिलसिला भी जारी है. बंगाल में मेदिनीपुर (Midnapore) ज़िले के केशियारी इलाके से आज सुबह हिंसा की भी खबर आई थी, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की लाश बरामद हुई थी. बीजेपी के नेताओं ने रियासत में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. उसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. टीएमसी से 10 सांसद राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस में शिकायत क दर्ज कराई है..
Zee Salam Live TV: