Meeting Of NITI Aayog: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होने वाली है. लेकिन इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव हिस्सा नहीं ले रहे हैं. जानिए क्या है इसकी वजह.
Trending Photos
Meeting Of NITI Aayog: दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ((Nitish Kumar) हिस्सा नहीं लेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दोनों मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए कई वजहें बताई हैं.
केसीआर ने राज्यों के प्रति केंद्र सरकार के 'भेदभावपूर्ण रवैये' के विरोध में रविवार को नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि "केंद्र भारत को एक मजबूत और विकसित देश बनाने के सामूहिक प्रयास में राज्यों को समान भागीदार नहीं मान रहा है."
एक मीटिंग में केसीआर ने आरोप लगाया कि "योजना की कमी, सहकारी संघवाद की कमी के कारण रुपये के गिरते मूल्य, उच्च मुद्रास्फीति (महंगाई) और कम आर्थिक विकास के साथ बढ़ती बेरोजगारी की अभूतपूर्व समस्याओं के साथ भारत सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है."
सीएम ने लिखा, "ये मुद्दे लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं और राष्ट्र के लिए बहुत चिंता का कारण बन रहे हैं. लेकिन नीति आयोग की बैठकों में इन पर चर्चा नहीं की जाती है." उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा कुछ जानबूझकर की गई कार्रवाइयों से भारत के संघीय ढांचे को व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राज़! पंडित नेहरू नहीं, ये मुस्लिम नेता थे भारत के पहले 'प्रधानमंत्री! 1915 में ही बनाई थी सरकार
इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बैठक में शामिल न होना कई सवाल खड़े कर रहा है. बताया जाता है कि बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसे मिलाकर यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार पीएम मोदी की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार अभी कोरोना से उबरे हैं. इसलिए यात्रा से बच रहे हैं. बिहार में भाजपा और जेडीयू की सरकार है. हाल ही में दोनों के नेताओं में कहा सुनी भी हुई है. बताया जाता है कि बीजेपी के ज्यादा विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री DJU का है. ये बात भाजपा को अखरती है. जानकारों की मानें तो बीजेपी अपने हिसाब से सत्ता चलाना चाहती है. दोनों पार्टियों में काफी गतिरोध है इसलिए हो सकता है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग से बच रहे हैं.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.