Baba Siddique Murder: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बिहार के गोपालगंज के जिले के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र सरकार निशाना साधा है.
Trending Photos
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर देर रात तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा की हत्या के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. खासतौर पर बिहार की सियासी गलियारों में शोक की लहर है. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तमाम विपक्षी पार्टियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार के पूर्व दिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मुंबई के बांद्रा जैसे रिहाईशी इलाकों में बाबा की हत्या हो गई. राजद नेता कहा कि मुंबई पुलिस-प्रशासन को पूरे मामला से गंभीरता से देखना चाहिए. बाबा सिद्दीकी हमारे जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं और बिहार के निवासी हैं. कुछ दिन पहले ही हमारी उनसे बातचीत हुई थी.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है उसे लग रहा है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार को लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को सुधारना चाहिए.
कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बाबा सिद्दीकी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बाबा ने कांग्रेस पार्टी के लिए करीब 50 सालों तक काम किया. वो बिहार के रहने वाले थे उनसे मिलना जुलना रहता था. उनकी हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. हत्या की क्या वजह थी? पता नहीं. वहां NDA की सरकार है और वह कांग्रेस छोड़कर NCP कुछथ महीने पहले ही अजीत गुट में शामिल हुए थे.वहां उन्हीं लोगों की सरकार है. अब हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बाबा सिद्दीकी अब लौट के नहीं आएंगे, बाबा सिद्दीकी को हम लोग एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में जानते थे.
यह भी पढ़ें:- बाबा सिद्दीकी के कल्त के मामले में एक नहीं, बल्कि तीन एंगल से पुलिस ने शुरू की जांच; जानें
जेडीयू ने की ये मांग
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत बिहार के लिए सियासत ही नहीं, बल्कि बिहार के लिए भी बहुत बड़ी छति है. बिहार में जन्मे और कई प्रोग्राम में उनकी मौजूदगी बिहार में होती थी. राजनेता के रूप में जो ऊंचाइयां हासिल की मंत्री और विधायक के तौर पर भी निर्विवाद रहे. कभी भी उनके ऊपर अपराधी घटनाओं में शामिल होने का आरोप नहीं लगा. ऐसे व्यक्ति का असमय चले जाना अत्यंत दुखदाई है. महाराष्ट्र पुलिस ने काफी गंभीरता से हत्याकांड की जांच करते हुए तीन शूटरों की पहचान करते हुए दो को अरेस्ट किया है. ये कांट्रेक्ट किलिंग का मामला है. कुछ लोगों ने पोस्ट करके जिम्मेदारी भी ले लिया है. महाराष्ट्र पुलिस को बाबा सिद्दीकी के सुपारी देने वाले को पकड़ के जेल के सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.
बीजेपी ने घटना की निंदी की
बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने बाबा की हत्या को लेकर कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए.इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है. सियासत देशभर में कहीं कोई कर सकता है.