Birbhum Violence: दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर बीजेपी राज्य की हुकमरां जमात टीएमसी पर हमलावर हो गई है और केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.
Trending Photos
Birbhum violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या (Birbhum TCM Leader Murder) के भीषण हिंसा हुई, जिसके नतीजे में 8 लोगों की जल कर मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं.
दहशत के बाद पीड़ित ने छोड़ा अपना घर
वहीं, अब इस हादसे के बाद बागुटी गांव में दहशत का आलम यह कि पीड़ित परिवार अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगजनी में मरने वालों के परिजनों का कहना है कि हम यहां डर के साए में नहीं जी सकते. हमने अपने परिवार के लोगों को खो दिया है. अब हम अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: हैदराबाद: कबाड़ गोदाम में लगी आग, 11 की जलकर मौत, बिहार के थे सारे मज़दूर
इस हिंसा को लेकर सीएम ममता और राज्यपाल धनखड़ आमने-सामने
दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर बीजेपी राज्य की हुकमरां जमात टीएमसी पर हमलावर हो गई है और केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. उधर, इस सिंहा को लेकर सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ आमने-सामने आ गए हैं. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना को भयावह करार देते हुए राज्य के ‘हिंसा एवं अराजकता’ की संस्कृति की गिरफ्त में होने का दावा किया. तो ममता ने कहा कि राज्यपाल को चाहिए वह गैर-मुनासिब बयान बाज़ी से बचे.
मरने वालों के ये हैं नाम
जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मीना बीबी, नूरनिहार बीबी, रूपाली बीबी, बानी शेख, मिहिर शेख, नेकलाल शेख शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें मंगलवार की रात को दफना दिया गया है.इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ममता सरकार ने SIT का गठन कर 72 घंटे में जांच की रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़े: 'गली बॉय' के रैपर एमसी तोड़ फोड़ का निधन, रणवीर सिंह और जोया अख्तर ने दी श्रद्धांजलि
डीजीपी बोले- सूरते हाल काबू में
वहीं डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा है कि सूरते हाल फिलहाल काबू में है और गांव में एक पुलिस पिकेट बना दी गई है. . हम जांच कर रहे हैं कि गांव के मकानों में आग कैसे लगी और क्या यह घटना टीएमसी नेता की मौत से भी कोई लेना देना है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक मुकामी नेता का कत्ल कर दिया गया. इसके फौरन ही बाद करीब दर्जन भर झोपड़ियों को आग लगा दी गई. इसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की जलने से मौत हो गई.
देखिए वायरल वीडियो...