Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लखनऊ (Lucknow) कमिश्नरेट पुलिस ने थाईलैंड की एक नौजवान महिला की कोरोना वायरस से हुई मौत (Thailand Call girl death case) की जांच के मामले में इलज़ाम लगाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के कौमी तर्रजुमान आई पी सिंह और दो दिगर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने ये केस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा रुकन संजय सेठ के निजी सेक्रेटरी की शिकायत के बाद दर्ज किया है. सपा के तर्जुमान आईपी सिंह ने इलज़ाम लगाया था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद के बेटे ने इस लड़की को थाईलैंड से बुलवाया था और उसी के कहने पर वो नौकरी कर रही थी.
ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन को लेकर बोले अरशद मदनी- अभी भी नहीं जागे, तो कल तक बहुत देर हो जाएगी
संजय सेठ के निजी सेक्रेटरी की तहरीर पर केस दर्ज
संजय सेठ के निजी सेक्रेटरी की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में आईटी एक्ट और ताज़िराते हिंद की दफा 500 (हत्के इज़्ज़त) के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) के कौमी तर्जुमान आई पी सिंह और दो दिगर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज शिकायत में इलज़ाम लगाया गया है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई, जिससे सेठ के परिवार की शबीह हुई है. सेठ के निजी मुआविन अनूप कुमार पांडेय की तहरीर में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से अफवाह उड़ा रहे हैं और इससे (संजय) सेठ के परिवार की शबीह खराब हुई है. पांडेय की तहरीर के आधार पर गौतमपल्ली थाने में आई पी सिंह, रामदत्त तिवारी और महेंद्र कुडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सपा नेता पर ये है इल्जाम
आरोप है कि सपा नेता ने ट्वीट कर गलत जानकारी पोस्ट की थी और सपा नेता के अलावा दो दिगर लोगों ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लखनऊ पुलिस 41 वर्षीय थाई नागरिक पियाथिडा की मौत की जांच कर रही है जिसकी 30 अप्रैल को बीमार पड़ने के बाद तीन मई को शहर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई. सपा नेता सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि महिला को भाजपा सांसद संजय सेठ के बेटे ने लखनऊ बुलाया था. लखनऊ पुलिस ने मरने वाली के एक पहचाने वाले सलमान खान की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया.
ये भी पढ़ें: इजराइल की जारहियत पर इस्लामिक मुल्कों में हलचल, सऊदी व तुर्की समेत कई मुल्क हुए सख्त
पुलिस को मिले हैं कई अहम सबूत
थाईलैंड से लखनऊ में आई महिला की लोहिया अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस टीम के सामने कई अहम सबूत सामने आए हैं. पुलिस को पता चला है कि थाई महिला टूरिस्ट वीजा पर थी लेकिन फिर भी नौकरी कर रही थी. इलज़ाम है कि ये महिला एक कॉलगर्ल थी और बीजेपी सांसद संजय सेठ के बेटे पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 7 लाख रुपए देकर इस लड़की को थाईलैंड से बुलावाया था. थाई महिला के वीजा पर लिखा हुआ है कि 'इम्प्लॉइमेंट प्रोहिबिटेड', ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर थाई महिला इस हालत में ओ-2 थाई स्पा में नौकरी कैसे कर रही थी? स्पा के मैनेजर सलमान और मालिक राकेश शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट-पीटीआई)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, देखें VIDEO
Zee Salam Live TV: