1990 के बाद बीजेपी पहली पार्टी बन गई है, जिसने संसद के उच्च सदन में इस मुकाम को हासिल किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी लगातार नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. बीजेपी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्यसभा में उसके सदस्यों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है. इतना ही नहीं 1990 के बाद बीजेपी पहली पार्टी बन गई है, जिसने संसद के उच्च सदन में इस मुकाम को हासिल किया है. हालिया राज्यसभा चुनावों के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या अब 101 हो गई है. राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने असम, त्रिपुरा और नागालैंड की सीटों पर जीत दर्ज कर अपने मेंबरों की संख्या 100 के पार पहुंचाया है.वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के पास अब राज्यसभा में 117 सदस्य हैं.
राज्यसभा में मजबूत हुई बीजेपी
बीजेपी की सीटें वर्ष 2014 में 55 थीं, यानी पिछले सात साल में इसमें करीब 100 फीसदी इजाफा हुआ है. बीजेपी ने असम में दोनों सीटों पर जीत हासिल की है, जहां उसने एक सीट कांग्रेस से झटक ली. बीजेपी ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के कुछ विधायकों के समर्थन से दूसरी सीट पर भी जीत पक्की की. राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं और बहुमत का आंकड़ा 123 होता है. भाजपा धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रही है.
'नासमझ हैं वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं', सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल
अगर राज्यसभा की 13 सीटों पर हुए चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने जहां पंजाब में एक सीट गंवाई, वहीं नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों से 1-1 सीट के साथ हिमाचल प्रदेश की एक सीट भी झटक ली. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी पांच सीटें जीती हैं. हालांकि बीजेपी अभी भी राज्यसभा में अपने बलबूते बहुमत से काफी दूर है. बीजेपी को साल 2014 के बाद 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा में प्रचंड बहुमत मिला था. पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ज्यादातर राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी है या स्थिति में सुधार किया है.
देसी जुगाड़ लगाकर छोटी सी उम्र में खुद के बराबर मछलियां पकड़ रहा बच्चा, VIDEO
1988 में कांग्रेस के थे 108 मेंबर
इससे पहले राज्यसभा में साल 1988 में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 108 सदस्य थे, लेकिन तब से कांग्रेस के सदस्यों की तादाद लगातार कम हुई है. कांग्रेस केंद्र में सरकार के साथ कई राज्यों में सत्ता गंवा चुकी है.
बीजेपी के लिए मुश्किल -
आने वाले वक्त में राज्यसभा की 52 सीटों पर चुनाव होना है, जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड शामिल हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं होगी.हालांकि यूपी में बीजेपी को फायदा होता नज़र आ रहा है जहां 11 में से 8 सीटें उसकी झोली में जा सकती हैं. यूपी से जिन 11 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उसमें 5 बीजेपी के हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है औऱ 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
ZEE SALAAM LIVE TV