CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई की 10वीं की रद्द, 12वीं की परीक्षा टली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam884070

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई की 10वीं की रद्द, 12वीं की परीक्षा टली

CBSE Board Exam 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द, जबकि 12वीं की स्थगित कर दी गई है.

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई की 10वीं की रद्द, 12वीं की परीक्षा टली

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal), केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने कहा कि 12वीं की परीक्षा पर बाद में आयोजित होगी. वहीं 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिए बोर्ड नियम तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें: MP Board Exam: मध्य प्रदेश में एक महीने के लिए टलीं 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, यहां जानें नया शेड्यूल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने कहा कि 10वीं क्लास के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.

दरअसल, मुल्क में 4 मई, 2021 को क्लाल 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हीनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों पेश-ए-नजर अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की मस्जिद में रमजान की पूर्व संध्या पर लगा ब्लड डोनेशन कैंप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.
(इनपुट- पीटीआई)

Zee Salam Live TV:

Trending news