Budget 2024 का हुआ ऐलान, मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को किया जाएगा पेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2324615

Budget 2024 का हुआ ऐलान, मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को किया जाएगा पेश

Budget 2024: मोदी 3.0 अपना पहला बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश करेगा. वित्त वर्ष 2024-25 का ये पूर्ण बजट होगा. बजट सेशन की तारीखों की घोषणा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की. 

Budget 2024 का हुआ ऐलान, मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को किया जाएगा पेश

Budget 2024: मोदी 3.0 अपना पहला बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश करेगा. वित्त वर्ष 2024-25 का ये पूर्ण बजट होगा. बजट सेशन की तारीखों की घोषणा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की सिफारिश पर बजट सेशन 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में लिखा, "भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर, 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बजट सेशन 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है."

केंद्रीय बजट 2024 से काफी उम्मीदें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में लगातार 7वीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी. लोकसभा के नतीजों के बाद नई सरकार से इस बजट में काफी उम्मीदें हैं. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में अपने संयुक्त संबोधन में देश को आश्वासन दिया कि आगामी संसद सत्र में केंद्रीय बजट के दौरान सबसे प्रमुख आर्थिक और सामाजिक फैसलों और ऐतिहासिक कदमों की घोषणा की जाएगी.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "आगामी सत्रों में यह सरकार इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्यवादी दृष्टिकोण का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी उठाएंगे,जो इस बजट में देखा जाएगा." 

 निर्मला सीतारमण बनाएंगी खास रिकॉर्ड 
केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7वीं बार सदन में बजट पेश करेंगी. भाजपा नेता ने अब तक 1 फरवरी को अंतरिम बजट सहित कुल छह बजट पेश किए हैं. वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी वित्त मंत्री भी हैं. लेकिन जब वह संसद में 2024 बजट  पेश करेंगी, तो वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए लगातार 7 बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी.

 

 

Trending news