Budget 2023: गोवर्धन योजना 10,000 करोड़ के निवेश के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी: FM
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1553814

Budget 2023: गोवर्धन योजना 10,000 करोड़ के निवेश के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी: FM

GOBARdhan Scheme: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में साल 2023 का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि (GOBAR Dhan)  गोवर्धन योजना 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी.

Budget 2023: गोवर्धन योजना 10,000 करोड़ के निवेश के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी: FM

GOBARdhan Yojna: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में साल 2023 का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि (GOBAR Dhan)  गोवर्धन योजना 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि संसाधनों के महत्तम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गोवर्धन योजना (Galvanizing Organic Bio Agro Resources Dhan ) के तहत 500 नये कचरे से संपदा निर्माण करने वाले संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. इनमें शहरी क्षेत्रों में 75 संयंत्रों समेत 200 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र तथा 10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ 300 समुदाय या क्लस्टर आधारित संयंत्र, शामिल होंगे.

किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की सुविधा:FM
फाइनेंस मिनिस्टर  निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की सुविधा प्रदान करेगी. इसके अलावा सरकार नई मिष्टी योजना के तहत समुद्र तट के किनारे 'मैंग्रोव' पौधरोपण करेगी.  वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार आर्द्रभूमि के महत्तम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक योजना के माध्यम से संरक्षण मूल्यों को बढ़ावा देगी. इसके अलावा, कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और जिम्मेदार कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक हरित ऋण कार्यक्रम को अधिसूचित किया जाएगा.

किसानों की आमदनी में इज़ाफ़ा करना है मक़सद
इंडियन बायोगैस एसोसिएशन के चीफ़ गौरव केडिया ने कहा कि बजट कार्बन तीव्रता को कम करने और नए हरित रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हरित ईंधन, ऊर्जा और निर्माण प्रथाओं को अपनाने को प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा, 'सप्तऋषि' के तौर पर संदर्भित सात मुख्य प्राथमिकताओं का उद्देश्य टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है. इस 'हरित विकास' दृष्टिकोण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता सभी भारतीयों के लिए एक स्वच्छ और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में एक कदम है". बता हैं कि केंद्र सरकार के ज़रिए शुरू की गई गोवर्धन योजना का मक़सद ग्रामीण आजीविका के नवीन अवसर सृजित करना एवं किसानों तथा अन्य ग्रामीण व्यक्तियों की आमदनी में इज़ाफ़ा करना है.

Watch Live TV

Trending news