UP: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर एक्शन, कॉलेज ने तीन छात्रों को किया सस्पेंड, FIR दर्ज
Advertisement

UP: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर एक्शन, कॉलेज ने तीन छात्रों को किया सस्पेंड, FIR दर्ज

एसपी (नगर) विकास कुमार ने कहा कि भाजपा युवा शाखा के नेता गौरव राजावत की शिकायत की बुनियाद पर जगदीशपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी ने कहा, 'इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

UP Police, File Photo

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) की जीत का जश्न मनाने का मामला सामने आया है. अब इस जश्न मनाने के आरोप में आरबीएस कॉलेज (RBS College) प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. 

इन कश्मीरी छात्रों पर पाकिस्तान की जीत पर कथित तौर पर खुशी जाहिर करते हुए व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने और पाकिस्तान की मिहायत में नारेबाजी करने का आरोप है.

एसपी (नगर) विकास कुमार ने कहा कि भाजपा युवा शाखा के नेता गौरव राजावत की शिकायत की बुनियाद पर जगदीशपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी ने कहा, 'इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज फिर होगी सुनवाई, NCB की कार्रवाई पर उठे सवाल

उन्होंने कहा कि पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि पाकिस्तान की जीत के साथ मैच समाप्त होने के बाद कुछ लोगों ने व्हाट्सएप पर राष्ट्र विरोधी संदेश लिखे थे.  कॉलेज प्रशासन ने उन तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है जो हॉस्टल के साथ-साथ संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं.

छात्रावासों के डीन डॉ दुष्यंत सिंह की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 24 अक्टूबर को हुए मैच के बाद छात्रों को पाकिस्तान के हक में स्टेटस पोस्ट करने और अनुशासनहीनता के कारण कॉलेज से निकाला गया है.

ये भी पढ़ें: CANADA Defence Minister: भारतीय मूल की हिंदू महिला अनीता आनंद बनी कनाडा की रक्षा मंत्री

कॉलेज की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि इसलिए छात्रावास अनुशासन समिति ने इन तीनों को निलंबित करने का फैसला किया है. संस्थान के चीफ प्रॉक्टर डॉ आशीष शुक्ला ने कहा कि तीनों कश्मीरी छात्रों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है। इन छात्रों को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत संस्थान में प्रवेश मिला था, जो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए दी जाती है.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news