CBSE 12वीं के बोर्ड एग्ज़ाम हुए रद्द, PM मोदी की मीटिंग में किया गया फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911716

CBSE 12वीं के बोर्ड एग्ज़ाम हुए रद्द, PM मोदी की मीटिंग में किया गया फैसला

12th Board Exam Live Updates: सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है.

 PM मोदी, फाइल फोटो (साभार: ANI)

नई दिल्ली: अब CBSE दसवीं की तरह 12वीं के एग्जाम भी कैंसिल कर दिए गए हैं. पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग के बाद ये फैसला किया गया है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक की. 

मीटिंग के दौरान वज़ीरे आज़म ने कहा कि ये फैसला बच्चों के मफाद में किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अकादमिक सेशन पर असर पड़ा है और बोर्ड के एग्जाम को लेकर बच्चों, सरपर्सतों और शिक्षकों के बीच बेचैनी का माहौल था जिसे खत्म किया जाना ज़रूरी था.

अब सीबीएसई 12वीं क्लास के बच्चों के प्रदर्शन की बुनियाद पर रिजल्ट तैयार करेगा और इसे एक मुअय्यन वक्त के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि इसे लेकर सीबीएसई और वज़ीरे तालीम की जानिब से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के एग्जाम की तरीख का ऐलान किया जाना था. लेकिन वज़ीरे तालीम की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इम्तिहान को लेकर उलझनों में इज़ाफ़ा हो गया था.

ये भी पढ़ें: SBI के खुलने और बंद होने का वक़्त बदल गया, बैंक जाने से पहले जान लें ये अहम जानकारी

इसके बाद पीएमओ की तरफ से ऐलान किया गया कि वज़ीरे आजम नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद पर सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के एग्जाम पर फैसला करेंगे. 

इम्तिहान रद्द किए जाने के फैसले के बाद Delhi के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि 12वीं क्लास की सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. हम सभी बच्चों की सेहत को लेकर बेहद परेशान थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news