आईपीएल (IPL) के 14वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की बोली फरवरी में होगी. बोली से पहले फ्रेंचाइजी अगले सीज़न के लिए अपने खिलाड़ियों को रिटन करने या रिलीज़ कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 14वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की बोली फरवरी में होगी. बोली से पहले फ्रेंचाइजी अगले सीज़न के लिए अपने खिलाड़ियों को रिटन करने या रिलीज़ कर रही हैं. एक तरफ जहां हरभजन सिंह ने सीएसके के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की बात कही है वहीं सुरेश रैना पर भी स्थिति साफ हो गई है और सीएसके ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि इस साल वो सुरेश रैना को रिटेन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने की सगाई, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखी यह बात
इसके अलावा यह कयास आराइयां लगाई जा रही थीं कि एमएस धोनी आईपीएल खेलेंगे या नहीं. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि एमएस धोनी आईपीएल का सीज़न 14 खेलेंगे और चेन्नई की कप्तानी भी उन्हीं के हाथों में रहेगी.
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन में भारत की जीत पर सोनिया गांधी, शाहिद अफरीद, वसीम अकरम ने कही बड़ी बात
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) सीएसके के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीएसके के लिए 164 मैचों में 4,527 रन बनाए हैं लेकिन 13वें सीज़न में सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था. कोरोना की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था और सुरेश रैना अचानक ही टीम को छोड़कर वापस भारत लौट आए थे. उन्होंने कहा था कि कुछ निजी कारणों की वजह से वो नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनके भारत लौटने के बाद कई तरह की खबरें आई थी, जिससे उनका इस साल सीएसके के लिए खेलना मुश्किल लग रहा था.
As my contract comes to an end with @ChennaiIPL, playing for this team was a great experience..beautiful memories made &some great friends which I will remember fondly for years to come..Thank you @ChennaiIPL, management, staff and fans for a wonderful 2years.. All the best..
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 20, 2021
हरभजन सिंह, केदार जाधव, मुर्ली विजय और पीयुष चावला बाहर
वहीं अगर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स. दो शानदार साल. ऑल द बेस्ट. हरभजन के अलावा केदार जाधव, मुरली विजय और पीयुष चावला को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojana: आप भी घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम
ZEE SALAAM LIVE TV