China Egg: चीन के सोशल मीडिया पर अंडे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल एक लड़की उबला हुआ अंडा रखकर भूल गई थी, दो दशक बाद पुराना उबला हुआ अंडा अपना रंग बदलकर मोती में बदल गया. चीनी सोशल मीडिया पर अंडे की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
Trending Photos
China Social Media: आज कल इंटेरनेट का ज़माना हैं और कई बार हमें सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें और तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं कि हम बेहद हैरान हो जाते हैं. इंटेरनेट पर यूज़र्स कुछ ऐसा ही नज़ारा देखकर दंग रह गए. दरअसल एक चीनी लड़की ने यूज़र्स को उस समय चौंका दिया जब उसने एक उबले हुए अंडे की तस्वीरें साझा कीं, जिसे उसने उबाल कर सहेजा था. जब वह 20 साल पहले एक किशोरी थी और अंडे को उबाल पर भूल गई थी. जब उसने इतने साल अंडे को बाहर निकाला गया तो उबला हुआ अंडा बहुत दिनों तक रखे रहने के कारण अपना आकार बदलकर पत्थर बन गया और लाल मोती और माणिक जैसा हो गया.
उस महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डोबन पर अंडे की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां लोगों को अंडे की बदली शक्ल देखकर काफ़ी हैरानी हो रही है और तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जब चीन के मीडिया ने इस अंडे के हवाले से उस महिला से संपर्क किया. इस दौरान महिला ने बताया कि ये वाक्या उस वक्त का है जब मैं प्राइमरी स्कूल की छात्रा थी. उस महिला की मां अंडे खरीद कर लाई. उसने बताया कि और अंडों के मुक़ाबले ये अंडा काफी छोटा था. मां ने स्कूल ले जाने के लिए उसे अंडा उबाल कर दे दिया. लड़की ने अंडे को बैग में तो रख लिया, लेकिन उसे खाना भूल गई.
लड़की ने बताया कि जब तीन दिन बाद उसने अंडे को देखा तो उन्हें लगा कि यह ख़राब हो गया है, लेकिन उन्होंने इसे फेंकने के बजाय फ्रिज के ऊपर रख दिया और रखकर भूल गईं. कुछ दिन बाद उसकी मां ने देखा कि अंडे का रंग काफ़ी बदल गया है. महिला ने अंडे को संभाल कर रख दिया. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया अंडे का रंग तेज़ी से बदलने लगा. रंग के साथ-साथ अंडा का आकार बदलकर पत्थर बन गया और लाल मोती और माणिक जैसा हो गया. अब उस लड़की ने 20 साल बाद अंडे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इंटेरनेट पर तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
Watch Live TV