PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP ने दी सफाई, बताई बैठक के पीछे की कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam944458

PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP ने दी सफाई, बताई बैठक के पीछे की कहानी

एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार (Sharad Pawar) की  वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि बीजेपी-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में हुकूमत बना सकते हैं.

PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर NCP ने दी सफाई, बताई बैठक के पीछे की कहानी

नई दिल्ली: एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार (Sharad Pawar) और वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बीच  रविवार को पीएम आवास पर बैठक हुई और ये बैठक करीब 50 मिनट तक चली. इस बैठक के बाद से ही अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया. अब इन सियासी अटकलों पर रोक लगाते हुए एनसीपी (NCP) ने कहा है कि इस मुलाकात की खबर पहले से ही कांग्रेस और वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे को पहले से थी, इस लिए इसके सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. 

एनसीपी (NCP) के तर्जुमान और महाराष्ट्र हुकूमत में वज़ीर नवाब मलिक ने कहा कि 'संघ का राष्ट्रवाद और एनसीपी का राष्ट्रवाद अलग है. ये दो नदियों दो छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते. उन्होंने कहा कि बैंकिंग रेगुलेटरी कानून बदलने से को-ऑपरेटिव सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है. इसी सिलसिले में शरद पवार ने पहले ही वज़ीरे आज़म से फोन पर बात की थी और इसी मसले पर आज उन्होंने आज वज़ीरे आज़म मोदी से मुलाकात की. इसके अवाला इस दौरान कोरोना वैक्सीन की मकी पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: Corona के बढ़ते मामलों के बीच बकरीद के चलते इस राज्य सरकार ने पाबंदियों में दी ढील, जानिए क्या है नया आदेश

नवाब मलिक ने बाताया कि शरद पवार की वज़ीरे आज़म से मुलाकात पहले से ही तय थी, ये कोई अचानक होने वाली मुलाकात नहीं थी. को-ऑपरेटिव सेक्टर को जो नुकसान हुआ है, इससे बारे में बातचीत के लिए पहले से मीटिंग तय थी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अफ़ग़ान डिप्लोमेट की बेटी का अपहरण, प्रताड़ित करने के बाद रिहाई, जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एनसीपी मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) शनिवार को उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत चली. ये मुलाकात सुबह 10:30 बजे हुई. इससे पहले कल शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे थे. ऐसी चर्चा शुरू हो गई थीं कि बीजेपी-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में हुकूमत बना सकते हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news