"राम के नाम पर चंदा लेकर शाम को शराब पीते हैं BJP वाले", कांग्रेस नेता विवादित बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam840527

"राम के नाम पर चंदा लेकर शाम को शराब पीते हैं BJP वाले", कांग्रेस नेता विवादित बयान

कांतिलाल ने कहा, भाजपा वालों का तो एक ही काम है, राम नाम जपना पराया माल अपना. 

फोटो बशुक्रिया ANI

झाबुआ: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा  रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चंदे का सहारा लेते हुए भाजपा पर हमला किया और कहा,"भाजपा नेता सुबह को चंदा वसूल करते हैं और शाम को शराब पीते हैं."

यह भी बढ़ें:...जब शादी समारोह में ममता बनर्जी ने जमकर किया डांस, देखिए Viral VIDEO

कांतिलाल ने कहा," भाजपा वालों का तो एक ही काम है, राम नाम जपना पराया माल अपना. ये लोग घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं और बोल रहे हैं कि मंदिर बनाना है. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि पिछले सालों में भी अरबों रुपया इकट्ठा किया गया था..... हज़ारो करोड़ रुपया इकट्ठा किया था. उसके हिसाब नहीं दे रहे हैं, आखिर वो पैसा कहां गया? वो भाजपा दबा कर बैठी है." उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग शाम को जाकर नदी पर शराब पीते हैं.

बता दें कि कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे वो सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने गुमान सिंह डामोर पर पैसे को लेन देन का भी आरोप लगा चुके हैं. हालांकि बाद में वे अपने बयान से मुकर गए थे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news