'हर घर तिरंगा' अभियान के जवाब में कांग्रेस ने इस शख्स की लगाई तस्वीर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1286563

'हर घर तिरंगा' अभियान के जवाब में कांग्रेस ने इस शख्स की लगाई तस्वीर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांग्रेस ने तिरंगा की जगह नेहरू की फोटो लगाई है. जयराम रमेश ने तंज किया है कि मोदी ने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया.

Tiranga

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर जब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाया तो कांग्रेस ने इस अभियान के जवाब में अब एक नए अभियान की शुरूआत कर दी है. कांग्रेस पार्टी 15 अगस्त से पहले हाथ में तिरंगा लिए जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की तस्वीर को अपनी DP पर लगाने की शुरूआत कर दी है.

जयराम रमेश ने नेहरू की फोटो को बनाया DP

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर लगाकर इसकी शुरूआत की है तो वहीं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी DP बदल दी है. 

नेहरू ने रावी नदी पर फहराया था झंडा

जयराम रमेश ने संघ पर हमला बोलते हुए कहा, वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था "एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है. जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए. देशवासियों ने ऐसा ही किया." हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की DP लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?

यह भी पढ़ें: 130Km सफर तय कर पढ़ाने जाती हैं 94 वर्षीय शांतम्मा, घर दान में देकर रहती हैं किराये पर

2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान

दरअसल इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने सभी देशवासियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा लगाकर तिरंगे को सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगाकर "हर घर तिरंगा" अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया था. 

क्या है हर घर तिरंगा अभियान?

आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश वासियों को अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण का अभियान है. जो संपूर्ण देश में 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा. मुख्य अभियान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर ध्वज फहराएंगे.
(आईएएनएस)

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news