Corona की बेकाबू रफ्तार ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 2000 से ज्यादा मौतें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887812

Corona की बेकाबू रफ्तार ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 2000 से ज्यादा मौतें

Coronavirus in India: मुल्क भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहै हैं. पिछले तीन दिनों में मुल्क में लगातार 2.5 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

Corona की बेकाबू रफ्तार ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 2000 से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 कोरोना के नए मामले सासने आए हैं और 2020 लोगों की जान गई है. इसके साथ भारत में कोरोना मरीजों की कुल तादाद 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 तक पहुंच गई है, जबकि 1 लाख 82 हज़ार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.  भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 21 लाख 119 पहुंच गई हैं. ये कुल कोरोना मरीजों की तादाद 13.8 फीसदी है. 

पीएम मोदी का कौम के नाम पैगाम
इसी बीच पिछले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगलवार को कौम के नाम अपने खेताब में कहा कि कोरोना से मुकाबिला करने के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल 'आखिरी मुतबादिल' के तौर पर किया जाएगा. पीएम मोदी न मुल्क भर में लॉकडाउन लगने के खदशे के खारिज कर दिया. पीएम मोदी ने रियासती सरकारों सलाह दी कि वे लॉकडाउन लगाने से हर मुमकिन हद तक बचें.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त लगेगी वैक्सीन

दिल्ली सरकार की मरकज़ी हुकूमत से अपील
कई रियासती सरकारों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार के मरकज़ी हुकूमत से गुहार लगाई है कि दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. लिहाजा इस कमी को जल्द से जल्द दूर की जाए. केजरीवाल ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक ऑक्सीजन स्टॉक नहीं भरा गया तो दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला बेड तो घर से उठा लाए चारपाई, अस्पताल के बाहर खड़ी इंतेजार कर रही हैं सैकड़ों एम्बुलेंस

कोरोना के 77 फीसदी मामले इन 10 राज्यों में
देश में सामने आए कुल कोरोना के मामलों में 77.67 मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली, कर्नाटक, केरलस छत्तीस गढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और ये इस समय 15.99 प्रतिशत है.नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं.

Zee Salam Live TV:

Trending news