आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,767 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई. जिसके बाद अब तक भारत मे कोरोना की वजह से 1,92,311 लोग जान गवां चुके है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना का कहर थमा नहीं है लगातार मामले बढ़ रहे हैं और हर दिन नए रिकॉर्ड के साथ मरीज सामने आ रहे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद 1,69,60,172 हो गयी है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,767 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई. जिसके बाद अब तक भारत मे कोरोना की वजह से 1,92,311 लोग जान गवां चुके है. इस समय देश में एक्टिव मामलों की तादाद 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल तादाद 1,40,85,110 है. इसके अलावा वैक्सीन की बात करें तो देशभर में पिछले 24 घंटों में 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हो गया है.
यह भी पढ़ें: बेड न मिलने पर ऑटो में पति को मुंह से सांस देती रही पत्नी, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जान
कहा यही जा सकता है कि हालात अभी बहुत ख़राब हैं. हालांकि सरकार दावा कर रही है कि वो हालात पर काबू करने की कोशिश कर रही है लेकिन राजधानी दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों से ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौतों की खबरें लगातार मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज फैसला ले सकती केजरीवाल सरकार
राजधानी दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की कमी झेल रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक LNJP अस्पताल में सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची है. इस अस्पातल में 1100 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में कई मरीजों की जान खतरे में नजर आ रही है.
ZEE SALAAM LIVE TV