राजधानी दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज फैसला ले सकती केजरीवाल सरकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam889916

राजधानी दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज फैसला ले सकती केजरीवाल सरकार

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जरा भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. पिछले दिनों के मुकाबले में यह अब बढ़कर 32 फीसद तक पहुंच गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत भर में कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है. इसको देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले दिनों राज्य में 6 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा सकती है. सरकार के पिछले आदेश के मुताबिक सोमवार सुबह 5 बजे लॉकडाउन की मियाद खत्म हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने इस तरह से मनाया कोरोना मरीज़ का Birthday, देखिए दिलचस्प VIDEO

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जरा भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. पिछले दिनों के मुकाबले में यह अब बढ़कर 32 फीसद तक पहुंच गई है. यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ा सकती है. इसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार चर्चा भी कर रही है. 

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IAS अफसर से साथ कंगना रनौत की नोक झोंक, 'प्रधानमंत्री ही हैं देश...' कहने पर लगी क्लास

वहीं राजधानी के 70% कारोबारी लॉकडाउन को 26 अप्रैल से और आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं. लॉकडाउन को एक मई तक बढ़ाने का ऐलान आज हो सकता है. दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो इस समय एक लाख के करीब एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news