मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सिर्फ 86,498 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है और 7 जून से लगभग पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी वजह अहम वजह है कि देश में कोरोना के नए मरीज कम होने लगे हैं. दूसरी लहर में पीक के दौरान जहां साढ़े 4 लाख से ज्यादा नए मरीज आ रहे थे वहीं आज यानी मंगलवार को पिछले 63 दिनों में सबसे कम नए मामले आए हैं.
मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सिर्फ 86,498 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2,89,96,473 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2123 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,51,309 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: इस तरह पास होंगे UP Board 10वीं-12वीं के छात्र? जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,82,282 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,73,41,462 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 13,03,702 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो 23,61,98,726 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के अलावा इन खतरनाक बीमारियों को रोकना है तो दो चीजों बना लें दूरी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 7 जून तक देशभर में 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 18,73,485 सैंपल कल यानी सोमवार को टेस्ट किए गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV