इस तरह पास होंगे UP Board 10वीं-12वीं के छात्र? जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915912

इस तरह पास होंगे UP Board 10वीं-12वीं के छात्र? जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट

बोर्ड ने स्कूलों से पिछले महीने ही नंबर्स अपलोड करा लिए गए हैं और अब बोर्ड मार्कशीट तैयार कर रहा है. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम को रद्द कर दिया है. ऐसे में करीब 56 लाख स्टूडेंट्स बगैर एग्जाम दिए अपने रिजल्ट का इंतेजार कर रहे हैं. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया है. साथ ही छात्रों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस तरह से हमें नंबर्स दिए जाएंगे. 

इस तरह पास होंगे 12वीं के छात्र?
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि 12 वीं के छात्रों को पिछली क्लास के एग्जाम और इंटरनल नंबर्स की बुनियाद पर प्रमोट किया जाएगा. साफ अल्फाज में कहें तो 12वीं के नतीजे कक्षा 11 के नंबर्स और 12वीं के प्रीबोर्ड एग्जाम के आधार पर प्रमोट किए जाएंगे.  साथ ही यह बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने प्रीबोर्ड नहीं दिया है वे 10वीं और 11वीं के नंबर्स की बुनियाद पर प्रमोट किए जाएंगे. 

यह भी देखिए: "पैरासिटामोल" गाने पर काले लिबास में कहर ढा रही हैं प्रांजल दहिया, देखें खूबसूरत VIDEO

इस तरह पास होंगे 10वीं के छात्र?
वहीं अगर 10वीं के छात्रों की बात करें तो इसको लेकर कहा जा रहा है कि 9वीं कक्षा के फाइनल नंबर्स और 10वीं कक्षा के प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर पास किए जाएंगे. बता दें कि बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जो स्टूडेंट्स नंबर्स से खुश नहीं होंगे उन्हें एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा लेकिन फिलहाल सभी को प्रमोट किया जा रहा है. 

यह भी देखिए: Constable Recruitment: इस राज्य में 8438 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंज़ूरी

कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे की बात करें तो बोर्ड की तरफ से अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है कि कब रिजल्ट जारी होगा. हालांकि बोर्ड इसके लिए बहुत तेजी से काम कर रहा है. क्योंकि स्कूलों से पिछले महीने ही नंबर्स अपलोड करा लिए गए हैं और अब बोर्ड मार्कशीट तैयार कर रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड जुलाई महीने के पहले हफ्ते में नतीजों का ऐलान कर सकता है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news