बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारिए किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,60,960 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में हर रोज़ कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी देखने के मिल रही है. हालांकि मंगलवार को मामलों में कुछ कमी आई थी लेकिन बुधवार फिर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. बुधवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3 लाख 60 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारिए किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,60,960 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 1,79,97,267 पहुंच गई है. वहीं 3293 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2 लाख को पार कर 2,01,187 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: दुबई और सिंगापुर से ऑक्सीजन के नौ क्रायोजेनिक टैंकर लेकर आई India Air Force
India reports 3,60,960 new #COVID19 cases, 3293 deaths and 2,61,162 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,79,97,267
Total recoveries: 1,48,17,371
Death toll: 2,01,187
Active cases: 29,78,709Total vaccination: 14,78,27,367 pic.twitter.com/ZfG2CWNMzu
— ANI (@ANI) April 28, 2021
हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,61,162 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल रिकवर होने वाले मरीजों की तादाद 1,48,17,371 हो गई और फिलहाल देश में 29,78,709 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 14,78,27,367 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
28,27,03,789 samples were tested up to 27th April 2021, for #COVID19. Of these 17,23,912 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/6LVY5UiSY5
— ANI (@ANI) April 28, 2021
यह भी पढ़ें: यूपी और बिहार जाने वाले ध्यान दें, आपके लिए चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
वहीं अगर टेस्टिंग की बात करें तो अब तक देशभर में 27 अप्रैल तक 28,27,03,789 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 17,23,912 लोगों की टेस्टिंग कल की गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV