Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13,576 नए मामले सामने आए हैं, उनमें रायपुर से 3442, दुर्ग से 1591, राजनांदगांव से 1132, बालोद से 357 मामले सामने आए हैं.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 13,576 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 132 लोगों के मरने की तसदीक की जा चुकी है. इसी दौरान रायपुर के सबसे बड़े सरकरी अस्पताल भीमराव अंबेडकर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फ्रीजर में लाश रखने की जगह नहीं बची है तो कुछ लाश खुले आसमान के नीचे धूप में स्ट्रचर पर रखे गए हैं.
इस वायरस वीडियो में अस्पताल में हर तरफ शव ही दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल का फ्रीजर शव से पुरी तरह से भरा नजर आ रहा है. फ्रीजर में जगह न होने के सबब लाश जमीन पर भी रख दिए गए हैं. अस्पताल लाश से पूरी तरह से भरा हुआ है. हालांकि Zee मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Dr Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital in Raipur, Chhattisgarh has run out of space to store bodies.
Bodies are piled up outside the hospital premises.#StaySafe #MaskUpIndia pic.twitter.com/9NJVEGPffg
— Vikash (@VickyKedia) April 12, 2021
भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधिकारियों ने इस स्थिति पर अपनी लाचारी का इजहार किया है. उनका कहना है कि किसो को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी तादाद में मौतें होंगी. उनके पास सामान्य स्थिति के लिहाज से पर्याप्त संख्या में फ्रीजर हैं लेकिन हम अगर 10 से 20 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो 50 से 60 लोगों की मौत हो रही है. अब मौतों की संख्या बढ़ने से फ्रीजर अरेंज करना मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 13,576 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 132 लोगों के मरने की तसदीक की जा चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटों में सिर्फ 107 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: UPPSC: PCS के नतीजों का हुआ ऐलान, दिल्ली की संचिता शर्मा ने मारी बाजी
रिपोर्ट के मुताबकि, सोमवार को कोरोना संक्रमण के 13,576 नए मामले सामने आए थें, उनमें रायपुर से 3442, दुर्ग से 1591, राजनांदगांव से 1132, बालोद से 357 मामले सामने आए हैं.
Zee Salam Live TV: