इस राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई रद्द, 9वीं और 11वीं के भी नहीं होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam882947

इस राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई रद्द, 9वीं और 11वीं के भी नहीं होंगे एग्जाम

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा,"महाराष्ट्र के मौजूदा कोरोना हालात को देखते हुए, हमने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के एग्जाम रद्द करने की मांग उठ रही है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं. इसस पहले सरकार ने 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना एग्जाम के ही प्रमोट करने का फैसला लिया था.

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा,"महाराष्ट्र के मौजूदा कोरोना हालात को देखते हुए, हमने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है. कक्षा 12वीं के एग्जाम मई के आखिर तक होंगे, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी. इसके मुताबिक नए सिरे से तारीखों का ऐलान किया जाएगा."

यह भी देखिए: उर्वशी रौतेला ने पहना हीरों से बना फुल फेस मास्क, लोगों ने कर दिया ट्रोल, देखिए VIDEO

इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने CBSE, ICSE, IB, कैम्ब्रिज बोर्ड्स को भी खत लिख कर कहा है कि एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया जाए. 

यह भी देखिए: डांस करते-करते बीच स्टेज में ही महिला डांसर ने बदल लिए कपड़े, देखिए VIDEO

बता दें कि भारत में आज करीब 1.68 लाख मरीज कोरोना के मरीज सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 63 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिए जल्द लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news