Cyclone Dana: 120km/h से चलेगी हवाएं, जानें ओडिशा और बंगाल सरकार क्या है तैयारी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2484231

Cyclone Dana: 120km/h से चलेगी हवाएं, जानें ओडिशा और बंगाल सरकार क्या है तैयारी?

Cyclone Dana: चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा और वेस्ट बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर है. सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. शेल्टर्स बनाए गए हैं और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Cyclone Dana: 120km/h से चलेगी हवाएं, जानें ओडिशा और बंगाल सरकार क्या है तैयारी?

Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और सेंसिटिव इलाको में एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार यह कदम चक्रवात दाना की वजह से उठा रही है जो 25 अक्टूबर की सुबह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तटों को पार करने वाला है.

साइक्लोन दाना का खतरा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को रिलीफ कैंप्स में शिफ्ट करने का प्लान बनाया है. इसके साथ ही सरकार ने कई कदम उठाए हैं

ट्रेनों को किया गया रद्द

साइक्लोन दाना ट्रेनों को भी प्रभावित करने वाला है, जिसकी वजह से 24 अक्टूबर को तिरुनेलवेली से निकलने वाली ट्रेन संख्या 06087 तिरुनेलवेली जंक्शन-शालीमार स्पेशल रद्द कर दी गई है. इसी तरह, भुवनेश्वर से रामेश्वरम (रामनाथपुरम) जाने वाली ट्रेन, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 25 अक्टूबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली थी, को रद्द कर दिया गया है.

इस चक्रवात के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी ओडिशा से गुजरने वाली और ओडिशा से चलने वाली 198 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

इंडियन कोस्ट गार्ड अलर्ट मोड पर

इंडियन कोस्ट गार्ड ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और उसने अपने जहाजों और विमानों इस चक्रवात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए तैयार कर लिया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों से ओडिशा में बचाव और राहत कामों में प्रशासन के साथ समन्वय करने का आग्रह किया है, जहां चक्रवात का सबसे अधिक असर पड़ने की संभावना है.

कई जगहों को बनाया गया शेल्टर

संवेदनशील आबादी को आश्रय देने के लिए बहुउद्देशीय चक्रवात आश्रय, बाढ़ आश्रय और अन्य इमारतों की पहचान की गई है. राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि ऐसे आश्रयों में लोगों को भोजन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रावधान की व्यवस्था की गई है.

14 जिलों को रखा गया अलर्ट पर

आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर, ओडिशा सरकार ने अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज जैसे 14 जिलों को अलर्ट पर रखा है.

सभी स्कूल और कॉलेज बंद

दाना चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा के 14 जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कहा कि एहतियात के तौर पर 23 से 26 अक्टूबर तक सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.

Trending news