VIRAL VIDEO: बुर्के में आई महिला ने सरेआम की फायरिंग, बोली- मैं हूं गैंगस्टर की बहन
वीडियो में दिख रही महिला का नाम नुसरत है जो जाफराबाद में रहती है और मुल्ज़िम महिला मोहसिन की बहन है जो नासिर का साथी है.
Trending Photos

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट के चौहान बांगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक महिला जिसने बुर्का पहना हुआ है, परचून की दुकान पर सरेआम फायरिंग करती नज़र आ रही है. साथ ही वो गालियां भी दे रही है. मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह वीडियो गुज़िश्ता 18 नवंबर का है.
वीडियो में दिख रही महिला का नाम नुसरत है जो जाफराबाद में रहती है और मुल्ज़िम महिला मोहसिन की बहन है जो नासिर का साथी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि परचून की दुकान वाले के साथ नुसरत की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने जाफराबाद थाने में मामला दर्ज करके फायरिंग करने वाली महिला नुसरत को गिरफ्तार कर लिया है.
The video of #Burqa clad women firing shots in a grocery store, Chauhan Bangar area of North East Delhi!
Darr ka Mahaul hai!! https://t.co/F7E5VsA6LB pic.twitter.com/Qy5kWu7niM— P. Aggarwal (Veteran - Col) (@Pradeep54242413) November 24, 2020
पुलिस ने आगे बताया कि मुल्ज़िम महिला फायरिंग के बाद किसी शख्स के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर वहां से चली गई. पुलिस ने उस शख्स का पता लगा लिया है जिसके साथ महिला मोटर साइकल पर बैठकर जाती है. उसका नाम इरफान है, हालांकि इरफान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Zee Salaam LIVE TV
More Stories