Delhi lockdown: कौमी राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छह दिन के लिए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लागू कर दिया गया है, जो अगले सोमवार, यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ जाने के सबब दिल्ली में जरूरी सामानों की कमी हो गई है. जिसके चलते लॉकडाउन (Delhi Lockdown) जरूरी हो गया था. इस
लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी खिदमात ही जारी रहेगी और दिल्ली में आमद व रफ्त के लिए ई-पास जारी किया जाएगा. तो आपको अगर दिल्ली में कहीं जरूरी काम के लिए आने जानी की जरूरत है तो आपके ई-पास हासिल करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ई-पास
Delhi Lockdown: ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई
केजरीवाल की मजदूरों से अपील
दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लगाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मज़दूरों से अपील की है कि वे दिल्ली छोड़ कर न जाए. केजरीवाल ने उन्हें यकीन दिलाया है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन (Delhi Lockdown) के दौरान उनका ख्याल रखेगी और जरूरी खिदमात की इजाजत दी जाएगी.
Zee Salam Live TV: