JNU तशद्दुद : 3 प्रोफेसरों की अर्ज़ी पर दिल्ली HC का फेसबुक, गूगल और WhatApp को नोटिस
Advertisement

JNU तशद्दुद : 3 प्रोफेसरों की अर्ज़ी पर दिल्ली HC का फेसबुक, गूगल और WhatApp को नोटिस

 जेएनयू (JNU) के तीन प्रोफेसरों की जानिब से दाखिल की गयी अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने फेसबुक (Facebook), गूगल  (google) और व्हाट्स एप्प (Whatsapp) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

JNU तशद्दुद : 3 प्रोफेसरों की अर्ज़ी पर दिल्ली HC का फेसबुक, गूगल और WhatApp को नोटिस

नई दिल्ली: जेएनयू (JNU) के तीन प्रोफेसरों की जानिब से दाखिल की गयी अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने फेसबुक (Facebook), गूगल  (google) और व्हाट्स एप्प (Whatsapp) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, अर्जी में 5 जनवरी को हुई हुये तशद्दुद के CCTV फुटेज और दूसरे शवाहिद की सिक्योरिटी यकीनी करने की मांग की गई है.

अर्जी में व्हाट्सएप इंक, गूगल इंक और एप्पल इंक को जेएनयू हमला मामले में व्हाट्सऐप ग्रुप्स‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ और ‘फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस’ से जुड़े तमाम डाटा को महफूज़ रखने और वापस इकट्ठा करने के लिए एहकामात देने की मांग की गई है. डाटा में पैग़ान, तस्वीरें, वीडियो और अरकान के फोन नंबर वगैरा शामिल हैं.

जेएनयू के प्रोफेसर्स अमित परमेश्वरन, अतुल सूद और शुक्ला विनायक सावंत की ओर से दाखिल अर्जी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली हुकूमत को ज़रूरी एहकामात देने का मुतालबा किया गया है.वकील अभीक चिमनी, मानव कुमार और रोशनी नम्बूदरी ज़रिये दाखिल अर्जी में दिल्ली पुलिस को जेएनयू अहाते में हुए हमले के सारे सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे करने के एहकामात देने की भी मांग की गई है.जेएनयू में 5 जनवरी को नकाबपोशों के ज़रिये किए गए हमले में 30 से ज्यादा तलबा और प्रोफेसरों को चोटें आईं थीं

Trending news