Delhi Metro Video: लड़की ने लड़के को जड़े कई थप्पड़, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1765124

Delhi Metro Video: लड़की ने लड़के को जड़े कई थप्पड़, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एक शख्स को थप्पड़ जड़ती दिख रही है. इसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं.

Delhi Metro Video: लड़की ने लड़के को जड़े कई थप्पड़, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल

Delhi Metro Video: दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती एक युवक को थप्पड़ जड़ती दिख रही है. इसके साथ खूब डांट भी रही है. इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. काफी लोग लड़की को गलत ठहरा रहे हैं. हालांकि ये मामला क्या है, कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वीडियो में लड़का शांत खड़ा है और डांट सुन रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. वीडियो में एक लड़की पहले लड़के को खूब डांटती है और फिर उसे दो थप्पड़ जड़ देती है, इसके बाद उसे उंगली दिखाकर वॉर्निंग देती दिख रही है. इस मामले को लेकर अभी कोई कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये मामला मंडी हाउस रेलवे स्टेशन का है. वीडियो में स्टेशन का नाम साफ तौर पर दिख रहा है. दोनों के बीच क्या रिश्ता था इसको लेकर किसी तरह का कोई बयान या सूचना सामने नहीं आई है.

क्या कह रही है महिला?

वीडियो में महिला शख्स को थप्पड़ मारती है और कहती है दो दिन से 'चिल्लाए जा रहा है. मैंने इंस्टाग्राम से चैट डिलीट की और तेरे फोन से उसको ब्लॉक किया फिर कह रहा है कि फोन चेक कर रही हो.'....इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो बंद कर देता है. 

लोग कर रहे हैं ऐसे रिएक्ट

वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन देते दिख रहे हैं. कोई लड़के पर शक जता रहा है तो कोई युवती को गलत कहता दिख रहा है. एक यूजर लिखता है कि कोई पर्सनल मैटर है, ये दोनों एक दूसरे को जानते हैं. वहीं दूसरा शख्स लिखता है- अगर लड़के ने थप्पड़ मारा होता तो पूरी पब्लिक उठ जाती. वहीं एक यूजर लिखता है- टॉक्सिक रिलेशनशिप. बता दें बातों से ऐसा लग रहा है कि ये मामला पर्सनल है. वीडियो में शख्स युवती के थप्पड़ खाता और डांट सुनता दिख रहा है.

Trending news